होली से पहले आम आदमी पर गिरी महंगाई की गाज़, महंगा हुआ घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर
त्यौहारों के आते ही बजट की पर्ची हजारों नए खर्चे जुड़ ही जाते है। जिसके लिए आम आदमी को मजबूरी में अपनी जेब ढीली करनी ही पड़ती है। वही इस साल होली से पहले ही आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ी है। मार्च माह के शुरू होते ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है।
कितने बढ़े दाम ?
न्यूज़ एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.50 रुपये में मिलेगा. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1103 रुपए पर पहुंच गया है. बढ़ी हुई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
ये भी पढ़े :- विश्व भी में डाउन हुआ Twitter, यूजर्स परेशान, Social Media पर की शिकायत
इन महानगरों में घरेलू सिलेंडर के क्या हैं रेट?
दिल्ली में रसोई गैस के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गई है।
मुंबई में रसोई गैस की कीमत 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गई है।
कमर्शियल सिलेंडर के जाने रेट
दिल्ली में गैस सिलेंडर के पहले के रेट 1769 रुपये थे और अब 2119.5 रुपये में मिलेंगे. इसी प्रकार मुंबई में पहले गैस सिलेंडर 1721 रुपये का और अब 2071.5 रुपये, कोलकाता में पहले 1870 रुपये और अब 2221.5 रुपये, चेन्नई में पहले 1917 रुपये और अब 2268 रुपये में मिलेंगे.