राहगीरों को निशाना बनाकर लूटने वाले 02 गिरफ्तार
कनखल थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला चौपाड़ निवासी युवती से मोबाइल लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया है।
गत 07 मई को कनखल के मोहल्ला चौपाड़ निवासी युवती का कुम्हारगढ़ा कनखल क्षेत्र से 02 अज्ञात बाइक सवारों ने राह चलते मोबाइल लूट लिया था और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपि फरार हो गए थे। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने जियापोता जाने वाले नगर मार्ग से मोबाइल लूट के 02 आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शिवम और गौरव निवासीगण् ग्राम दुर्गागढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।




