रानी मुखर्जी स्टार फिल्म ”Mrs. Chatterjee Vs Norway” का ट्रेलर हुआ रिलीज, अभिनेत्री धाकड़ एक्टिंग और स्टोरी कर देंगी आँखें नम
एंटरटेमेंट डेस्क : ”मर्दानी” के नाम से मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी हमेशा की तरह एक जबरदस्त फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर उतरने जा रही है। जिसका नाम है रानी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’। इस फिल्म की कहानी एक मां और दो बच्चों पर आधारित है। जिसके बच्चे सरकार द्वारा छीन लिए जाते है। अपने बच्चों को वापस पाने के लिए शुरू होती है एक माँ और सरकार के खिलाफ जंग, इस दौरान एक माँ एक बेहद लंबी और इमोशनल लड़ाई लड़ती है। इस फिल्म का ट्रेलर आ रिलीज किया गया है। जो देखने के बाद आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी ?
फिल्म की कहानी एक बंगाली परिवार पर आधारित है। जो जॉब के चलते नार्वे में बस जाते है। दो बच्चों की माँ देविका चटर्जी अपने बच्चों को बहुत प्यार करती है और उनका बेहद ही ख्याल रखती है, पर एक दिन अचानक से उनके बच्चों को अचानक चाइल्ड सर्विसेज वाले उठाकर ले जाते हैं। मिसेज चटर्जी उनकी गाड़ी के पीछे भागती रह जाती हैं, लेकिन बच्चों को छुड़ा नहीं पातीं। यहीं से शुरू होती है उनकी अपने बच्चों को वापस पाने की जद्दोजहद और सरकार की उनसे लड़ाई।
ये भी पढ़े :- Punjab : अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में निहंग सिखों ने पुलिस थाने पर किया हमला, तलवारो और बंदूकों से तोड़ी
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?
यह फिल्म 17 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रही है। यह सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में रानी के साथ एक्टर जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बान भट्टाचर्या हैं। इस इमोशनल फिल्म को डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने बनाया है और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। रानी की नई फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च 2022 को रिलीज होगी।