Punjab : अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में निहंग सिखों ने पुलिस थाने पर किया हमला, तलवारो और बंदूकों से तोड़ी
चंडीगढ़ : गुरूवार को पंजाबी पुलिस और ‘वारिस पंजाब डे’ बीचे जंग देखने को मिली है। दरअसल, अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में ‘वारिस पंजाब डे’ अजनाला थाने का घेराव करने पहुंचे थे। लेकिन जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया, तो इस बात से नाराज ‘वारिस पंजाब डे’ तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़े।
इस वजह से भड़के ‘वारिस पंजाब डे’
अजनाला कि पुलिस की हिरासत में कैद ‘वारिस पंजाब डे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करने की मांग को लेकर थाने का घेराव करने पहुंचे थे। उनकी भरी संख्या को देखते हुए सुरक्षा को और ज्यादा सख्त कर दिया गया। जिसके बाद भी अमृतपाल के साथियों का आना कम नहीं हुआ। अजनाला के बस स्टैंड पर उनके समर्थक इकट्ठा हो रहे हैं। पुलिस ने उनके समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी कर दी है।
#WATCH पंजाब: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़े। वे उनके (अमृतपाल सिंह) करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए। pic.twitter.com/Yainqs5rs4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
इलाके में भारी पुलिस बल किया गया तैनात
समर्थकों को रोकने के लिए थाना अजनाला से करीब 500 मीटर एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस एरिया में दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। थाने की तरफ जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है और लोगों को आने-जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है।बता दें कि इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब छह जिलों से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इलाके में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और उसकी अगुवाई एसएसपी खुद कर रहे हैं।