• October 15, 2025

घर के बाहर पड़े थे अखबार और दूध के पैकेट, अंदर सड़ रहा था शव; बेहद दर्दनाक थी इस हीरोइन की मौत

Parveen Babi Mysterious Death: परवीन बॉबी के पड़ोसियों को भी नहीं पता चला था कि उनकी मौत हो चुकी है। उनका शव तीन दिनों तक घर के अंदर सड़ रहा था। बताया जाता है कि शव को लेने उनके परिवार से कोई परिजन भी नहीं आया था।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का शव उनके कराची वाले अपार्टमेंट में पड़ा मिला है। इस खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी एक्ट्रेस का शव घर में बंद सड़ी हुई हालत में मिला हो। बॉलीवुड की अदाकारा परवीन बॉबी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

एंटरटेनमेंट की चकाचौंध भरी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो पहले देखते ही देखते गायब हो गए और फिर उनकी संदिग्ध मौत की खबर सामने आई। ऐसी ही हिंदी सिनेमा जगत की ग्लैमरस अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ भी हुआ था। जिन्हें पहले सबने दरकिनार कर दिया और फिर एक दिन वह अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। बताया जाता है कि उनका शव तीन दिनों तक घर के अंदर सड़ रहा था और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी।

परवीन बॉबी पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं, जो ‘टाइम मैगजीन’ कवर गर्ल बनी थीं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही थी। फिर चाहे वो उनका महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप हो या फिर इंडस्ट्री में उनका बायकॉट। केवल इंडस्ट्री के लोगों ने ही नहीं, उनके परिवार ने भी उनसे नाते तोड़ दिए थे। साल 2005 में 20 जनवरी को परवीन का शव उनके फ्लैट में पड़ा मिला था।

रिपोर्ट्स की मानें तो परवीन बॉबी को डायबीटीज हो गई थी और इसके साथ ही वह Paranoid Schizophrenia नाम की बीमारी से भी ग्रसित थीं। इस बीमारी में लोग दूसरे पर शक करने लगते हैं और उन्हें अपना दुश्मन समझने लगते हैं। इसके कारण वह सबसे दूर रहने लगी थीं। उन्हें लगता था कि सब उनके दुश्मन हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा था कि वो उन्हें मार डालेंगे। उनका बर्ताव देखते हुए हर कोई उनसे दूर हो गया था।

परवीन मुंबई में जुहू स्थित एज रिवेरा बिल्डिंग में सातवीं मंजिल पर रहा करती थीं। वह तीन दिन तक घर से नहीं निकलीं। बिल्डिंग के मैनेजर ने देखा कि उनके घर के दरवाजे के बाहर तीन दिन से दूध के पैकेट और अखबार इकट्ठा हो गए थे। ये देख मैनेजर को शक हुआ और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर को कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर परवीन बॉबी का शव पड़ा था, जिसे देख सबके होश उड़ गए।

पुलिस का कहना था कि उनकी मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी और उनका शव पहचानना मुश्किल था। उनके शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं था, उनकी मौत सोते-सोते हो गई थी। डायबिटीज के कारण उनके एक पैर में गैंग्रीन हो गया था, जिसके कारण उनका शव सड़ने लगा था।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *