जिले में 396 पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य

जिले के सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा। सरकार की योजना है कि सभी पंचायतो में एक छत के नीचे लोगो को सारी सुविधाएं मिले,साथ ही आमजनो को जन सरोकार से जुड़े सभी कार्यो का निपटारा एक साथ एक ही स्थान पर ही हो जाय। जिसके लिए इस भवन में पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान,ग्राम कचहरी का न्यायालय कक्ष,अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान,पंचायत का स्टोर व पंचायत स्तरीय स्थायी समितियों के बैठकों के लिए हॉल व नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है।
इसके पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड व कंप्यूटराइज सेवा केंद्र के साथ शौचालय का भी निर्माण कराये जा रहे हैं।दो मंजिला पंचायत सरकार भवन में उपर्युक्त कार्यों के अतिरिक्त बाढ़ एवं आपदा जैसे कार्यो में भी सहायता ली जायेगी। इसके लिए सामान्य क्षेत्र में इसका क्षेत्रफल 65989 स्क्वायर फीट एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 8939 स्क्वायर फीट होगे।
