• January 4, 2026

कमरे में सो रहे युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

 कमरे में सो रहे युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

जिले में मंगलवार को बीती रात अज्ञात हत्यारे ने एक युवक को गोली मारकर फरार हो गया। गंभीर रूट से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की तफ्तीश शुरू की है।

बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव निवासी शीलू सविता उर्फ इंद्रकुमार (27) पुत्र राजकुमार पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। सोमवार की बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

पिता राजकुमार ने बताया कि रात में खाना-पीना खाने के बाद शीलू वाले कमरे में सोने चला गया। आधी रात को गोली चलने की आवाज हुई जिससे परिवार की नींद खुल गयी। इधर, शीलू ने चिल्लाते हुए बोला कि पापा देखो किसी ने गोली मार दी है। आनन-फानन परिजन जहानाबाद सीएचसी फिर कानपुर के हैलट अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

शीलू के पिता ने बताया कि हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। शीलू की दो बहन व एक छोटा भाई है। बड़ी बहन शिल्पा की शादी हो चुकी है। छोटी बहन स्वाती (22) अपने दीदी के ससुराल कानपुर में थी। छोटा भाई शानू (23) सऊदी अरब में पत्थर घिसाई का कार्य करता है। पिता राजकुमार सविता अध्यापन का कार्य करते थे। लकवा मारने से विकलांग हो गए। घर का भरण पोषण किसी तरह चल रहा था। शीलू उर्फ इंद्रकुमार कुछ दिनों पहले प्रयागराज से पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया था।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *