पुलिस वाहन से टकराकर युवक की मौत, सिपाही घायल
![पुलिस वाहन से टकराकर युवक की मौत, सिपाही घायल](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/06/accident-photo_103.jpg)
दुबग्गा थाना क्षेत्र रविवार की आधी रात को पुलिस वाहन से टकरा कर एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है। हादसे में पुलिस का एक सिपाही भी घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र के पालीगन के सिपाही अजय और सौरभ बीतीरात दो बजे के दरमियान एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर रहे थे। इस दौरान दुबग्गा जार्गेस पार्क के पास सड़क पार करते वक्त युवक पुलिस वाहन से टकरा गया। हादसे में सिपाही और युवक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबग्गा थाना की पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायल सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)