• December 22, 2024

यदुनाथ पुस्तकालय ने दिया पाठक सम्मान

 यदुनाथ पुस्तकालय ने दिया पाठक सम्मान

पटना, 28 जुलाई । मधुबनी जिला के लालगंज स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय ने वर्ष 2024 का सर्वाधिक पुस्तक पढ़ने वाला पाठक सम्मान युवक रितेश कुमार झा को दिया है। रितेश काे यहा पुरस्कार पुस्तकालय सदस्य के निर्णय में मिला है। पुस्तकालय द्वारा श्यामानन्द झा स्मृति पाठक सम्मान प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक पुस्तक पढ़ने वाला व्यक्ति को देने की परम्परा है।

पुस्तकालय के संयोजक शिक्षाविद उदय नाथ मिश्र ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा चयनित पाठक को सम्मान दिया जाता है।अवसर पर डा जगदीश मिश्र ने कहा कि अध्ययन में मनुष्य की अभिरुचि सदैव उसे उत्थान की ओर ले जाती है। एक विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए उसके नागरिकों का ज्ञान पिपासु होना अति आवश्यक है । विकसित भारत के इसी सपने के पूरा करने के लिए यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय विगत तिहत्तर वर्षों से ज्ञान का अलख जगाने हेतु प्रयासरत है ।

साहित्यकार शिव शंकर श्रीनिवास ने कहा कि वर्ष 2014 से पुस्तकालय द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक पुस्तक पढ़ने वाले पाठक को श्यामानन्द झा स्मृति पाठक सम्मान से सम्मानित किया जाता है । सम्मान लालगंज ग्राम निवासी कर्णिका, मधुवीथी, वेदना, सुधावाल्ली आदि कव्यग्रंथ के कृति रचनाकार, विभिन्न मांगलिक अवसर और गीतहारि महिलाओं के कंठ से स्वतःस्फूर्त व्यावहारिक गीतों के ‘बालकवि’, जे.वी.एम्. संस्कृत कॉलेज, मुम्बई के पूर्व प्रधानाचार्य विद्या वाचस्पति, वैयाकरण पंडित श्यामानंद झा के स्मृति मे उनके जन्मदिन के पावन अवसर पर दिया जाता |

उन्हाेंने बताया कि इस सम्मान के अन्तर्गत अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और इक्कीस सौ रुपये दिए जाते हैं ।वर्ष 2024 में सर्वाधिक पुस्तक पढ़ने को यह सम्मान राजे गंगौली निवासी रितेश कुमार झा को दिया गया । रितेश कुमार झा सी एम आर्टस महाविद्यालय से स्नातक वाणिज्य संकाय के छात्र हैं । इस वर्ष रितेश कुमार झा ने कुल छियालीस किताबों का अध्ययन किया। अध्ययन से प्राप्त ज्ञान को विभिन्न मंचों, कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में प्रसार किया ।

रितेश ने बताया कि पुस्तकालय का यह प्रयास सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणा दायक है । अवसर पर यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो अशर्फ़ी कामति ने अपने स्वागत सम्बोधन किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *