• December 25, 2025

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी करा रही हैं हैप्पीनेस का कोर्स , जाने पूरी जानकारी

आमतौर पर हर स्कूल , कॉलेजो और यूनिवर्सिटी में हमे कई सारी चीजे सिखाई जाती हैं. जोकी हमारे जीवन में काम भी आती हैं. ऐसे ही अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अब लोगों को सिखा रही है कि उन्हें किस तरह से खुश रहना है। जी हाँ, दरअसल, आईवी लीग में शामिल अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ‘मैनेजिंग हैप्पीनेस’ नाम से एक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की गई है। इस कोर्स का मकसद लोगों को ये सिखाना है कि वे किस तरह से एक खुशनुमा जिंदगी जी सकते हैं और अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं। हार्वर्ड प्रोफेसर, सामाजिक वैज्ञानिक, लेखक और पूर्व शास्त्रीय संगीतकार आर्थर ब्रूक्स के नेतृत्व में इस कोर्स को न्यूरोसाइंस, पॉजिटिव साइकोलॉजी, सोशल साइंस और फिलोसॉफी जैसे टॉपिक पर हुई रिसर्च से तैयार किया गया है। इस कोर्स में खुश रहने के लिए क्या करना होगा और किस तरह से काम के साथ भी खुश रहा जा सकता है, जैसी चीजें सिखाई जा रही हैं।

इस कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाएगा
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जरिए पढ़ाया जा रहा मैनेजिंग हैप्पीनेस कोर्स खुशहाली के पीछे की साइंस पर रोशनी डालता है। इसमें छात्रों को हैप्पीनेस यानी खुशी का मतलब और इसके रोजमर्रा की जिंदगी में भूमिका के बारे में पढ़ाया जाएगा। छात्र जानेंगे कि किस तरह से जेनेटिक, सामाजिक और आर्थिक फैक्टर लोगों की खुशियों को आकार देते हैं। भावनाओं को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए मन और शरीर के विज्ञान का इस्तेमाल करना भी छात्र सीखने वाले हैं।

ऐसे करें कोर्स के लिए अप्लाई
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का हैप्पीनेस कोर्स ऑनलाइन है, जिसके लिए आपको edX learning platform पर जाना होगा। यहां पर एडमिशन के दो ऑप्शन हैं, जिसमें पहला वेरिफाइड सर्टिफिकेट ट्रैक और दूसरा ऑडिट ट्रैक है। दुनिया के किसी भी हिस्से से इस कोर्स की पढ़ाई की जा सकती है। कोर्स छह हफ्ते में खत्म हो जाएगा और आपको सिर्फ हर हफ्ते 2 से 3 घंटे पढ़ने की ही जरूरत होगी। ये कोर्स अंग्रेजी भाषा में है और आप अपनी सुविधा अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *