• October 16, 2025

विश्व आदिवासी दिवस : CM Bhupesh ने बस्तर जिले को दी करोड़ों की सौगात

 विश्व आदिवासी दिवस : CM Bhupesh  ने बस्तर जिले को दी करोड़ों की सौगात

CM Bhupesh ने बुधवार को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर जिलेवासियों को 637 करोड़ रुपये से अधिक के लागत के 2300 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 486 करोड़ 70 लाख 76 हजार रुपये लागत के 1838 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150 करोड़ 32 लाख रुपये लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

इन कार्यों में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 32 करोड़ 89 लाख रुपये लागत के 198 कार्यों, नगर निगम जगदलपुर के 10 करोड़ 27 लाख 68 हजार रुपये लागत के 113 कार्यों, लोक निर्माण संभाग जगदलपुर-1 के 12 करोड़ 48 लाख 27 हजार रुपये लागत के 18 कार्यों, लोक निर्माण संभाग जगदलपुर -2 के 30 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपये लागत के 14 कार्यों, जनपद पंचायत बकावण्ड के एक करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपये लागत के 49 कार्यों, जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा के एक करोड़ 99 लाख 76 हजार रुपये लागत के 34 कार्यों, जनपद पंचायत दरभा के 61 लाख 95 हजार रुपये लागत के 14 कार्यों, जनपद पंचायत जगदलपुर के 61 लाख 96 हजार रुपये लागत केे 14 कार्यों, जनपद पंचायत तोकापाल के एक करोड़ 3 लाख 80 हजार रुपये लागत के 17 कार्यों, जनपद पंचायत बास्तानार के एक करोड़ 18 लाख 27 हजार रुपये लागत के 20 कार्यों, जनपद पंचायत बस्तर के दो करोड़ 47 लाख 36 हजार रुपये लागत के 56 कार्यों, जल जीवन मिशन के 220 करोड़ 78 लाख 84 हजार रुपये लागत के 150 कार्यों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के एक करोड़ 94 लाख 10 हजार रुपये लागत के 120 कार्यों, जिला मिशन समन्वयक-समग्र शिक्षा के 5 करोड़ 23 लाख लागत केे 291 कार्यों, उप संचालक उद्यानिकी के 5 करोड़ 66 लाख 72 हजार रुपये लागत के 10 कार्यों, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के एक करोड़ 47 लाख 89 हजार रुपये लागत के एक कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 25 करोड़ 22 लाख रुपये लागत के 14 कार्यों, लोक निर्माण विद्युत एवं यांत्रिकी के एक करोड़ तीन लाख रुपये लागत के एक कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 10 करोड़ 23 लाख 51 हजार रुपये लागत के चार कार्यों, शिक्षा विभाग के 37 करोड़ 46 लाख 33 हजार रुपये लागत केे 490 कार्यों, क्रेडा विभाग के 29 करोड़ 83 लाख रुपये लागत के 190 कार्यों और मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत 24 करोड़ 56 लाख 29 हजार रुपये लागत के चार कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां लोक निर्माण संभाग जगदलपुर-1 के 64 करोड़ 71 लाख 11 हजार रुपये लागत के 20 कार्यों, सीजीएमएसई के 1 करोड़ 67 लाख 60 हजार रुपये लागत के 8 कार्यों, लोक निर्माण संभाग जगदलपुर-2 के 9 करोड़ 44 लाख रुपये लागत के 4 कार्यों, जनपद पंचायत बस्तर के 39 लाख 50 हजार रुपये लागत के 10 कार्यों, जल जीवन मिशन के 4 करोड़ 19 लाख 55 हजार रुपये लागत के 11 कार्यों, जिला मिशन समन्वयक-समग्र शिक्षा के 18 करोड़ 50 लाख रुपये लागत के 100 कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 69 लाख रुपये लागत के 1 कार्य, जल संसाधन विभाग के 11 करोड़ 44 लाख 68 हजार रुपये लागत के 4 कार्यों, मनरेगा अन्तर्गत के 5 करोड़ 77 लाख रुपये लागत के 12 कार्यों और मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत 18 करोड़ 39 लाख 52 हजार रुपये लागत के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *