World Cup 2023: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, इन शहरों में खेलने की जताई इच्छा
#इस साल भारत में होना है वनडे वर्ल्ड कप
#12 शहरों में खेले जा सकते हैं कुल 46 मैच
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है | जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान विश्व कप के के सभी मैचों को चेन्नई और कोलकाता में खेलना चाहती है | आपको बता दें कि ASIA CUP को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान के बीच पाक का बड़ा फैसला सामने आया है |
गौरतलब है कि अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के अपने पहलों के दौरे पर टीम ने इस स्थल पर सुरक्षित महसूस किया था। विश्व कप भारत में अक्टूबर के महीने में शुरू हो सकता है | जानकारी के मुताबिक विश्व कप के सभी मुकाबलों को देश के विभिन्न शहरों में खेले जाएंगे |
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर ICC के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आय है | इस मामले की जानकारी रखने वाले ICC के एक सूत्र ने कहा, ‘काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और भारत सरकार क्या फैसला करती है |