स्टंटबाजी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से महिला की मौत, 10 घायल
सरधना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कांवड़ देखकर घर लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली स्टंटबाजी में पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए।
सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव के कुछ लोग बुधवार की रात को एनएच-58 से गुजर रही कांवड़ देखने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली सलावा निवासी पप्पू की थी। देर रात मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में भंगेला पुलिस चौकी से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस मेरठ अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान साथ में चल रहे दूसरे ट्रैक्टर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की रेस होने लगी। मेरठ जनपद में आते ही स्टंटबाजी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने से उसमें सवार लोग दब गए और उनमें चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर वहां से जा रहे कावड़ियों ने उनकी मदद की और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए।
इंस्पेक्टर सरधना मुकेश कुमार ने बताया कि घायलों को खतौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला लता पत्नी मुकेश की मौत हो गई। जबकि मोनू, लवी, सविता, भगवती समेत कई लोग घायल हो गए।





