गलियों में जलभराव समस्या का होगा समाधान, पार्क का होगा नवीनकरण: सुरेंद्र पंवार

विधायक सुरेंद्र पंवार ने ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में रविवार को कालोनिवासियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक के सामने बरसाती पानी निकासी की समस्या का समाधान, पार्क का नवीनीकरण व हाऊसिंग बोर्ड की गलियों को नया बनवाने की मांग रखी। विधायक पंवार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।
विधायक सुरेंद्र पवांर ने रविवार को कहा कि कालोनी की गलियों में पानी निकासी की समस्या के समाधान के लिए पाइप लाइन के जरिये बरसाती पानी की निकासी के लिए पानी को ड्रेन में पहुंचाया जाएगा। खस्ता हाल पार्क का नवीनीकरण करवाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एचबीसी कालोनी की गलियों का एक एस्टीमेट बनाएं ताकि नए सिरे से बनाया जाए। विधानसभा के विधायक की मंजूरी से होने वाले 25 करोड़ रुपये की सड़कों के कार्य में मुरथल चौक से जीटी रोड तक नई सड़क बनवाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। मुरथल रोड के साथ लगती कालोनिवासियों को लाभ मिलेगा। एचबीसी कालोनी में पार्क, सड़कें व पानी निकासी की व्यवस्था जल्द की जाएगी। इस मौके पर पार्षद मुकेश सैनी, एडवोकेट अजय गर्ग, प्रधान विक्रम चौधरी, भारत भूषण, अनमोल चौधरी, सुरेश रेलन, नरेश अरोड़ा, रणदीप दहिया, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
