गुवाहाटी में फिर फटा पेयजल आपूर्ति का पाइपलाइन
राजधानी में गुवाहाटी जीएमसी की जलापूर्ति योजना का पाइप फिर फट गया। पुलिस ने आज बताया कि पानबाजार पानी की टंकी के पास पानी की पाइप फट गया। देखते ही देखते मोतीलाल नेहरू रोड पर पाइपलाइन का पानी भर गया। पहले भी कई बार शहर में पानी की पाइपें फट चुकी हैं। जिसमें जानमाल का काफी नुकसान हो चुका है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारी इसको लेकर उदासीन हैं।



