• February 6, 2025

आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

 आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

टनकपुर(चम्पावत) , 23 जुलाई । एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को रेलवे कॉलोनी के लोग मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर पालिका और तहसील प्रशासन पर आपदा संबंधी मुआवजा बांटने पर भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया।

सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 4 रेलवे कॉलोनी के लोग शरद कुमार कश्यप के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे। लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि दीपक रजवार को सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया कि 7 जुलाई को टनकपुर क्षेत्र में भारी बरसात से कई लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वार्ड चार के कई आपदा प्रभावितों को मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। आरोप है कि जिनके घरों में कोई भी नुकसान नहीं हुआ, उन्हें मुआवजा दिया गया है। नगर पालिका और तहसील प्रशासन पर मनमाने ढंग से मुआवजा बांटने का भी आरोप लगाया। साथ ही वार्ड नंबर 4 के सभासद व उनके पति पर भी आपदा प्रभावितों की मदद न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नए सिरे से जांच कर आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा की धनराशि और खाद्य सामग्री दिए जाने की मांग उठाई। सीएम के प्रतिनिधि दीपक रजवार ने इन लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में नए सिरे से जांच की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में शरद कुमार कश्यप, रूबी, दुलारी देवी, दीनदयाल राम, लइक अहमद यसमीन, पूजा, रीता, नगमा, सुनीता, शबनम, आयशा खातून, मीनाक्षी दास, राशिद चांदनी आदि मौजूद रहीं।

क्षेत्र के ई-रिक्शा चालकों ने भी पिछले दिनों हुई भारी बरसात से हुए नुकसान के एवज में मुआवजा दिये जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी व पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत को अलग-अलग दिए ज्ञापन में ई रिक्शा चालकों ने कहा है कि भारी वर्षा के कारण उनके ई-रिक्शा मशीनों में काफी खराबी आ गई है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ज्ञापन देने वालों में यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार, अतिकुर रहमान, कंचन देवी, दयाराम, उर्मिला देवी, बलबीर सिंह, राजा वाल्मीकि, राशिद अली, प्रीतम लाल, भुवन शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *