आकांक्षात्मक ब्लाॅक को अग्रणी बनाएंगे ग्राम प्रधान व एडीओ, सीखेंगे हुनर
आकांक्षात्मक ब्लॉकों को बेहतर बनाकर अग्रणी ब्लाकों में शामिल करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इन ब्लाॅकों को अग्रणी ब्लाॅक बनाने के लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई।
मीरजापुर से मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, डीएसटीओ शशिकांत, खंड विकास अधिकारी हलिया राजीव शर्मा और पटेहरा कला वीरभानू के साथ नौ-नौ ग्राम प्रधान और तीन-तीन एडीओ ने प्रतिभाग किया। साथ ही, आकांक्षात्मक ब्लाकों से 13-13 लोग शामिल हुए। कार्यशाला में ग्राम प्रधान व एडीओआकांक्षात्मक ब्लाॅक को अग्रणी बनाने का हुनर सीखेंगे।




