• December 28, 2025

युवक को पेड़ पर उलटा लटकाकर पिटने का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

 युवक को पेड़ पर उलटा लटकाकर पिटने का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्रकरण का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिले के महोगढ़ी गांव निवासी चंद्रकली ने आरोप लगाया कि तीन दिसंबर को उसके पुत्र जयशंकर बहेलिया पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे पेड़ पर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। राजेश धरकार पुत्र नंदलाल निवासी महोगढ़ी, राजेश धरकार पुत्र बैरागी निवासी देवहट, छोटू धरकार निवासी भटपुरवा, ड्रमंडगंज व हंसराज निवासी महोगढ़ी ने पिटाई कर बेटे जयशंकर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया और पीड़ित की मां की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने गुरुवार को बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

होगी कठोर कार्रवाई जिससे न हो ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन आरपी सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में तत्काल कड़ी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष एक आरोपित अन्य जनपद का है, जो घर छोड़कर भागा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इनकी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर कुर्क व ध्वस्त कराया जाएगा। इनके विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति न हो।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *