वाराणसी के आईटीआई करौंदी में लगेगा रोजगार मेला
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर जिले में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी परिसर में किया जायेगा। रोजगार मेले में समस्त व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों को ट्रेनी व अप्रेन्टिस पद पर चयनीत किया जायेगा। यह जानकारी गुरुवार को आईटीआई करौंदी के प्रधानाचार्य ने दी।
उन्होंने बताया कि एलिन इलेक्ट्रानिक्स गाजियाबाद एवं सुप्रजीत इंजीनियरिंग नोयडा रोजगार मेले में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों व हाई स्कूल उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों का चयन करेगी। ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है। मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। समस्त अभ्यर्थी अपना बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड व आधार कार्ड साथ लेकर आयेंगे।
