• October 20, 2025

हाईवे पर खड़े रोड रोलर से वैन भिड़ी, छह घायल

 हाईवे पर खड़े रोड रोलर से वैन भिड़ी, छह घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र में पीएनसी के सामने मंगलवार सुबह हाईवे पर खराब खड़े रोड रोलर में शिक्षकों से भरी ओमनी वैन भिड़ गई। हादसे में ओमनी वैन चालक समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वैन में सवार सभी शिक्षकों ककवन प्राथमिक विद्यालय के लिए जा रहे थे।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार सुबह चौबेपुर थाना क्षेत्र में पीएनसी के सामने हाईवे पर खराब रोड रोलर खड़ा था। कानपुर नगर की ओर से ओमनी वैन में सवार होकर पांच महिला शिक्षकों ककवन प्राथमिक विद्यालय जा रही थी। लेकिन अचानक वैन रोड रोलर में जा भिड़ी। हादसे में वैन चालक समेत सभी लोग घायल हो गए। हादसे के समय मौजूद आसपास के लोगों की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और सभी को उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल चौबेपुर में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हैलट अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। हादसे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर, खबर मिलते ही सभी शिक्षकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *