• October 15, 2025

अधिकांश जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, कुछ जिलों में अभी भी नहीं बुझी है धरती की प्यास

 अधिकांश जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, कुछ जिलों में अभी भी नहीं बुझी है धरती की प्यास

लखनऊ, 07 जुलाई  आषाढ़ माह के आद्र पक्ष से ही शुरू हुई बारिश ने प्रदेश सामान्य से ज्यादा पानी दे दिया है। अभी तक प्रदेश में सामान्य से 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इसके बावजूद कई जिले ऐसे भी हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश एटा में 286 प्रतिशत अधिक हुई है, वहीं औरेया में 250 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है, जबकि गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर और शामली ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छह जुलाई को प्रदेश में 38.4 एम.एम. बारिश हुई, जबकि इस तिथि को सामान्य वर्षा 8.2 एम.एम.है। सात जुलाई को जारी आंकड़े के अनुसार एक जून से छह जुलाई तक प्रदेश में 193.7 एम.एम. बारिश हो चुकी है, जो सामान्यतया 142.7 एम.एम.बारिश से 36 प्रतिशत अधिक है, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि पूरे प्रदेश में बारिश असामान्य ढंग से हो रही है, जो किसानों के परेशानी का कारण है। अंबेडकरनगर में जहां 56 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। वहीं अमेठी में 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि कम बारिश होने वाले जिलों की गिनती कम है। इस कारण धान के किसानों में सामान्य रूप से खुशी दिख रही है।

यदि पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो अयोध्या में 102 प्रतिशत, बहराइच में 94 प्रतिशत, बस्ती में 187 प्रतिशत, बलरामपुर में 217 प्रतिशत, कन्नौज में 90 प्रतिशत, महाराजगंज में 107 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं सुलतानपुर में 40 प्रतिशत, सीतापुर में 34 प्रतिशत, कुशीनगर में 39 प्रतिशत, कौशांबी में 30 प्रतिशत, जौनपुर में 40 प्रतिशत, देवरिया में 33 प्रतिशत, चित्रकूट में 37 प्रतिशत अभी कम बारिश हुई है।

प्रदेश में औसत से सबसे ज्यादा बारिश एटा में हुई है। जहां पर अब तक औसत बारिश 75 एम.एम होनी चाहिए, जबकि वहां 289.7 एम.एम बारिश हो चुकी है अर्थात 286 प्रतिशत बारिश हुई है। वहीं आगरा, अलीगढ़, अमरोहा में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। औरेया में 250 प्रतिशत, जबकि बदायूं में 175 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। वहीं बरेली में 156 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी उप्र में में बागपत, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, महोबा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *