यूपी: UP STF की टीम ने किया असद का एनकाउंटर, देखें सूची….

झाँसी: उमेश पाल हत्याकांड मामले के आरोपी अतीक के बेटे असद को UP STF की टीम ने एनकाउंटर में किया ढेर | बता दें कि शूटर्स को लीड करने वाले असद अहमद को पुलिस ने झांसी में एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है | असद अहमद उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद का बेटा था | बताया जा रहा है कि असद के साथ गुलाम पुत्र मकसूदन को भी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंट में ढेर कर दिया है |
एसटीएफ टीम की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद से दोनों आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेश हथियार बरादम किए हैं |
मुठभेड़ करनी वाली एसटीएफ की टीम की सूची…..
Asad Encounter: असद के एनकाउंटर पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें किसकी की तारीफ
