• July 1, 2025

UP: औरैया में नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़… 50 लाख का गांजा जब्त

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में चेकिंग के दौरान स्वाट टीम एवं पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 50 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त किया है.

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में चेकिंग के दौरान स्वाट टीम एवं पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम तड़के सुबह एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई एक डीसीएम जो कि बुंदेलखंड से होते हुए औरैया से आगरा की तरफ जा रही है, जिसे अगर पकड़ा जाए तो बड़ी संख्या में मादक पदार्थ मिल सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक डीसीएम को रोक लिया.

हालांकि, चालक ने पुलिस को देख कर गाड़ी को और तेज करके भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस एवं स्वाट टीम ने डीसीएम को घेर कर पकड़ लिया. इसके बाद डीसीएम में बैठे तीन लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग ट्रांसपोर्ट का काम करते और उड़ीसा से कार्बन लाने लाते हैं. कार्बन की आड़ में हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और आगरा समेत अन्य शहरों में सप्लाई कर देते हैं.

इससे हम लोगों को अच्छा फायदा होता है. वहीं, पुलिस ने जब डीसीएम की तलाशी ली तो 96.870 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. मामले की जानकारी देते हुए औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है. इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.

औरैया पुलिस जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों की निगरानी रखी जा रही है और राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *