• December 31, 2025

प्रधान को उठा ले गई पुलिस, लोगों ने कर दिया थाने का घेराव

 प्रधान को उठा ले गई पुलिस, लोगों ने कर दिया थाने का घेराव

विधानसभा हरोली के तहत ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों सहित अन्य लोगो ने हरोली थाना में रोष प्रदर्शन किया। जिसमे भाजपा नेता राम कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ताओ ने प्रधान के पक्ष में लोगो का साथ दिया।

गौरतलब है कि पुलिस ने वन विभाग के अधिकारी की शिकायत पर शनिवार देर शाम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके चलते रविवार देर शाम प्रधान को पुलिस पूछताछ हेतु हरोली थाना ले गई और आगामी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रधान की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए नारेवाज़ी की और प्रधान पर दर्ज मामले को रद्द करते हुए रिहा करने की मांग की। इस अवसर पर महिलाओ की भी काफ़ी ज्यादा संख्या रही।

इस अवसर पर कई वक्ताओ ने अपने सम्बोधन में प्रधान को बेकसूर ठहराया। उन्होने कहा कि प्रधान को राजनितिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा नेता राम कुमार ने कहा कि खड्ड प्रधान के मामले में मात्र राजनीति की जा रही है। उन्होने कहा कि स्थानीय लोग बता रहे है कि जिस आम के पेड़ को लेकर प्रधान पर मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। उस पेड़ को गांव के अन्य लोगो ने किसी मृतक देह के लिए अंतिम संस्कार के लिए डाला था। ऐसे में प्रधान राजनीति का शिकार हुआ है। जोकि निंदनीय है। उन्होने कहा कि वह गांववासियों के साथ खडे है।

मौक़े की नजाकत को भाँपते हुए डी. एस. पी. हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने हरोली थाना में आकर खुद मोर्चा संभाला और लोगो संहिता बातचीत की। उन्होने लोगो संग रोष प्रदर्शन करने आए प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उन्हें क़ानून के दायरे में रहने बारे कहा।

उन्होने कहा कि पुलिस उनके सहयोग के लिए ख़डी है। जांच के बाद सब सच सामने आ जाएगा। इसी बीच कुछ लोगो के ब्यान भी दर्ज किए गए। जिन्होंने बताया कि उन्होने उस पेड़ की लकड़ी को मृतक देह पर संस्कार के लिए इस्तेमाल किया था।

उसके बाद थाना प्रभारी सुनील संख्यान उन लोगो को अपने साथ मौका मुयायना करवाने के लिए गांव खड्ड के लिए चले गए। सोमवार सुबह से दोपहर बाद तक प्रधान के पक्ष में बैठे ग्रामीण उस समय सकते में रह गए ज़ब पुलिस ने अचानक प्रधान को कार में बिठाया और थाना परिसर से बाहर ऊना कोर्ट में पेश करने हेतु ले गए।

इस घटनाक्रम को देखते हुए ग्रामीण खासे नाराज दिखाए दिए और रोशस्वरूप उन्होने जिला मुख्यालय का रुख किया। इसी बीच डी. एस. पी. अजय ठाकुर भी मौक़े पर से ऊना की और रवाना हो गए। लोगो ने सरकार व प्रशासन विरोधी भी जमकर नारेबाजी की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *