हेलंग में मकान गिरने से दो की मौत, पांच घायल
बीती रात्रि को हेलंग में एक मकान गिरने से हुए हादसे में सात लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से दो की मौत हो गई थी और पांच घायल हुए हैं। दोनों मृतक नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं।
हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें कुछ लोग दब गए। इस सूचना पर जिला प्रशासन तुरंत पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
रातभर चले राहत और बचाव कार्य में रेस्क्यू टीमों ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कंक्रीट की छतों को काटकर मलबे में से 07 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। इसमें से दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पांच लोग घायल थे। इन सभी को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने इनमें दो गंभीर घायलों को हेलीसेवा से हायर सेंटर रेफर के लिए किया है। इन गंभीर घायलों में पिलखी निवासी भरत सिंह नेगी और जखोला निवासी मनीष पंवार हैं जबकि बदरीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेलीसेवा से हायर सेंटर भेजा गया है। दोनों मृतक नेपाली मूल के बताए गए हैं।