• October 19, 2024

रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की हत्या मामले में महिला सहित दो गिफ्तार

 रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की हत्या मामले में महिला सहित दो गिफ्तार

फतेहाबाद, 20 जुलाई । टोहाना में जमीन के विवाद में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में जिला पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए लोगों की पहचान ओमप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी ढाणी पिरथला व राजबाला पत्नी राजेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस ने ओमप्रकाश के पास से वारदात में प्रयुक्त एक पाइप भी बरामद किया है।

सदर टोहाना पुलिस ने इस बारे में 26 जून 2024 को विकास निवासी बरनाला रोड, सिरसा की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पिता ओमप्रकाश हरियाणा पुलिस से रिटायर्डकर्मी थे। पिरथला में उनकी 7 एकड़ जमीन पर कमलराज उर्फ डॉ. टोनी, ओमप्रकाश, राजेन्द्र व उसके परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है। जब उसके पिता अन्य लोगों के साथ उक्त जमीन पर ट्रैक्टर पर जुताई कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर दिया। इन लोगों ने उसके पिता को घेरकर बहुत मारा पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

टोहाना पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *