ड्यूटी के दौरान टीटीई को अचानक दिल का दौरा, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में ही तोड़ा दम
- टिकट चेकिंग के दौरान धीरज कुमार के हाथ से अचानक मोबाइल फोन छूट गया
- इसके तुरंत बाद वे सीने को पकड़कर लुढ़क गए
- धीमी आवाज में साथियों से कहा, “सीने में बहुत दर्द हो रहा है”
- देखते-देखते वे बेहोश हो गए
ट्रेन के गार्ड को तत्काल सूचना दी गई। कोसी कलां स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और धीरज कुमार को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक (मैसिव कार्डियक अरेस्ट) बताया गया है।रेलवे सुरक्षा बल (RPF) इंस्पेक्टर अविनाश शंकर ने बताया, “परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे मथुरा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।”रेलवे अधिकारियों ने मृतक टीटीई के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। इस घटना से पूरे ट्रेन में मातम पसर गया और यात्रियों ने भी धीरज कुमार की अचानक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले हमारे साथी को श्रद्धांजलि। रेलवे परिवार उनके परिजनों के साथ है।”