• December 30, 2025

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटोग्राफर विचार समिति ने तीन महिला फोटोग्राफरों का किया सम्मान

 वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटोग्राफर विचार समिति ने तीन महिला फोटोग्राफरों का किया सम्मान

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर शनिवार को फोटोग्राफर विचार समिति की ओर से दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में तीन महिला फोटोग्राफरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि कैमरा व फोटोग्राफर हैं तो ही अखबारों,टीवी चैनलों में रंग तथा विविधता है. वर्ना बहुत कुछ ब्लैक एण्ड व्हाइट ही है ।

गोपाल शर्मा ने फोटो ट्रेड से जुड़े एसोसिएशनों को आपस में मिल कर फोटोग्राफरों के सम्मान पर जोर देकर कहा कि साधारण सी दिखने वाले व्यक्तित्व, वातावरण को असाधारण दिखाने की क्षमता रखने वाले वस्तुतः फोटोग्राफर ही होते हैं। कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष बलजीत गुप्ता ने फोटोग्राफर समाज के लिए एक फंड बना कर फोटो ट्रेड व फोटोग्राफरों को ससम्मान सुविधा देने की बात कही।

श्याम लैब के अधिष्ठाता पुरुषोत्तम तोदी ने ऑन लाईन फोटोग्राफी के साथ-साथ प्रिंट करवाने के गुण व लाभ का उल्लेख कर हा कि प्रिंट है तभी फोटोग्राफ्स का जीवन है। उमेश जैन ने कहा कि कैमरा महत्वपूर्ण तो है पर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं कैमरे के पीछे रहने वालों की नज़र..। कार्यक्रम में मेंटर राकेश नागर के भेजे गए विशेष ऑडियो नोट को भी सुनाया गया। शशांक तोदी ने कैमरा बैग का उपहार दे कर उपस्थित फोटोग्राफरों का सम्मान किया। समिति के कार्यकारिणी सदस्य विवेक विश्वकर्मा ने विश्व छायांकन दिवस की शुभकामनाएं देकर स्वागत भाषण किया।

—इन महिला छायाकारों का हुआ सम्मान

फोटोग्राफी व एडिटिंग के लिए महिला छायाकार आरती गुप्ता (वाराणसी), शिवानी शर्मा (वाराणसी), आराधना (वाराणसी) को क्रमशः वेडिंग फोटोग्राफी, एडिटिंग, स्टूडियो संचालन के लिए सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सम्मानित छायाकारों का परिचय कराया। सम्मान से आह्लादित महिला फोटोग्राफरों ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में महिला फोटोग्राफरों की कार्यकुशलता को परखना बड़ी बात है। कार्यक्रम में समिति के संजीव श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, उमेश चंद्र जैन, राजेश खनेजा, श्रीमती वंदना विश्वकर्मा, श्रीराम पांडेय, गौतम बिजलानी, अजय सोनकर, साकेत मिश्रा, अमित गुप्ता आदि ने भागीदारी की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *