बकरियां चराने गई तीन लड़कियों की अनास नदी में डूबने से मौत, गमजदा गांव में नहीं जला चूल्हा
बांसवाड़ा , 8 जुलाई । जिले आनंदपुरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत वन्नड़ा डोकर के गांव डोकर के खराडीपाड़ा में अनास नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई। तीनों के पिता अहमदाबाद में मजदूरी करने गए थे।
पुलिस के अनुसार रोजमर्रा की तरह कुछ बालिकाएं रविवार को बकरियां चराने घर से कुछ ही दूरी पर अनास नदी के किनारे गई थी। नदी किनारे पर तीनों एक साथ पानी में हाथ-पैर धोने लगी। इस दौरान तीनों एक साथ फिसलकर नदी की गहराई में चली गई और डूब गई। थोड़ी दूरी पर एक और छोटी लड़की भी बकरियां चरा रही रहा थी, जिसने दौड़कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला। परिजन बाइक पर लेकर 11 वर्षीय इटली पुत्री गणपत, 10 वर्षीय शर्मिला उर्फ हूकी पुत्री दिनेश तथा 10 वर्षीय टीना पुत्री दिनेश को आनंदपुरी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरा अस्पताल परिजनों की चीख-पुकार से गूंज उठा। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शवों का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए। तीनों के पिता अहमदाबाद में थे, जिन्हें सूचना दी गई और सोमवार सुबह उनके आने के बाद तीनों बहनों का शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा गांव में गमगीन माहौल में था और किसी के भी घर में सुबह का चूल्हा नहीं जला।