हनुमान सेतु मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ यात्रा विराम हुई
लखनऊ : माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को राम संकल्प यात्रा के पूर्ण होने के अवसर पर हनुमत सेवा समिति द्वारा हनुमान सेतु मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ यात्रा विराम हुई, इस यात्रा का उद्देश्य श्रीराम के आचरण को जीवन में उतारने के संदेश को लेकर प्रचार करना था साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों को हर मंदिर पर हनुमान चालीसा वितरित की गई ,हनुमत सेवा समिति के मुख्य सेवादार विवेक पांडेय की अगुवाई में लोगो को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हम प्रभु राम के चरण उपासक तो बन जाते हैं पर उनके आचरण से कुछ नहीं सीखते इसलिए राम मंदिर के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हम राम को तो मानते हैं पर अब राम की भी मानेंगे और उनके आचरण को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेंगे। इस कार्यक्रम में अनुराग कपूर ,धर्मेंद्र जायसवाल,रोहित मिश्रा,दीपक कुमार,डॉ आनंद त्रिपाठी, संजय मेहरोत्रा एवं मुख्य सेवादार विवेक पांडेय मौजूद रहे।