श्रीकृष्ण मंदिर से जन्माष्टमी पर निकलेगी शोभायात्रा 7 सितंबर को

बस्तर जिला मुख्यालय के दलपत सागर चौक स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में यादव समाज के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 07 से 13 सितंबर तक मनाया जायेगा। श्रीकृष्ण मंदिर से 07 सितंबर को दोपहर 01 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो श्रीकृष्ण मंदिर, सिरहासार चौक, दंतेश्वरी मंदिर, संजय बाजार चौक, चांदनी चौक, स्टेट बैंक चौक, गोल बाजार चौक से वापस श्रीकृष्ण मंदिर में संपन्न होगी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं सामूहिक आरती की जाएगी, 08-09-10-11 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, 12 सितंबर को प्रात: 11 बजे छठी कार्यक्रम छप्पन भोग तत्पश्चात भोजन कार्यक्रम संध्या 5 बजे मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण, 13 सितंबर को दोपहर 01 बजे पूजन एवं प्रतिमा विसर्जन आदि शामिल है। प्रतिदिन प्रात: एवं संध्या 07 बजे सामूहिक आरती श्रीकृष्ण मंदिर समुंद चौक में होगी।
