मंत्री मोहन मरकाम ने विधायक निधि से 16 ग्राम पंचायतों दी पानी के टैंकर की सौगात

आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम ने कोण्डागांव और माकड़ी विकासखंड के 16 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर की सौगात देते हुए बुधवार सुबह एनसीसी ग्राउंड में ग्राम पंचायतों को पानी का टैंकर सौंपा।
इस दौरान मंत्री मोहन मरकाम ने स्वयं ट्रैक्टर को चलाकर आगे बढ़ाया और कहा कि ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्यों के दौरान पानी की आवश्यकता को देखते हुए ग्राम पंचायतों को पानी का प्रदान किया जा रहा है। मंत्री ने जिन ग्रामों को यह सौगात दी, उनमें कोण्डागांव विकासखंड के उमरगांव अपल्ली, काकडगांव पुसावण्ड, बम्हनी, करकटी भीरागांव अ, सिधावण्ड भीरागांव अ, घोड़ागांव, भोगाड़ी मरवाबेड़ा, डोगरीगुड़ा डुमरपदर, इंदागांव सितली, इसलनार और माकड़ी विकासखंड के ठेमगांव, सोहंगा राकसबेड़ा, अंनतपुर, नालाझार व हिरावण्डी शामिल हैं। इस अवसर पर कोण्डागांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
