• December 28, 2025

निकासी नाली जाम, ग्रामीणों ने की नाली सफाई की मांग

 निकासी नाली जाम, ग्रामीणों ने की नाली सफाई की मांग

धमतरी, 30 जून । धमतरी शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत श्यामतराई में निकासी नाली की सफाई अब तक नहीं हो पाई है, इसके चलते इस बार भी गांव में जल जमाव की स्थिति बनने की आशंका है। ग्राम पंचायत द्वारा भी साफ- सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस तरह की स्थिति बनी हुई है। श्यामतराई में कई गांव से बहता हुआ वर्षा जल पहुंचता है। ग्रामीणों ने नाली सफाई की मांग की है।

पूर्व सरपंच उमेश साहू, ग्रामीण हेमंत पाले ने बताया कि निकासी नाली के मार्ग में काफी संख्या में प्लास्टिक, डिस्पोजल कचरा जमा हुआ है इसके चलते वर्षा का पानी ठीक से निकल पाएगा कि नहीं इसमें संशय बना हुआ है। ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू, नीलकंठ साहू का कहना है की निकासी नाली की सफाई होनी चाहिए, क्योंकि इस निकासी नाली से जल की निकासी होती है। निकासी नाली की सफाई होने से वर्षा जल की निकासी बेहतर ढंग से हो सकेगी। ग्राम पंचायत श्यामतराई से लगी खाली भूमि पर लोकसभा चुनाव के पूर्व पीएम के कार्यक्रम के लिए अस्थाई मार्ग बनाया गया था। नाली के उपर बनाए गए अस्थायी मार्ग की भी पूरी तरह सफाई नहीं हो पाई कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से कुछ पाईप को हटाया गया, लेकिन बाकी काम को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव दीपक साहू ने बताया कि निकासी नाली की सफाई जल्द कराई जाएगी।

पांच गांव से बहता हुआ आता है वर्षा जल

ग्राम पंचायत श्यामतराई से लगे हुए ग्राम पंचायत भटगांव,बेलतरा, नवागांव, बेंद्रानवागांव, सोरम, गोकुलपर वार्ड सहित अन्य गांव से वर्षा जल बहता हुआ सीधे इस गांव में पहुंचता है। लगातार अच्छी वर्षा होने की स्थिति में इस गांव में लगातार वर्षा जल की आवक होती रहती है, जिससे यहां के घरों तक पानी भर जाता है। पूर्व के वर्षों में यहां इस तरह की स्थिति बन चुकी है, जिससे जन जीवन काफी प्रभावित होता है। वर्षा के मौसम इस तरह की स्थिति न हो इसके लिए निकासी नाली की सफाई आवश्यक है। साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम पड़ी हुई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *