शिक्षकों ने बीकानेर में किया, ‘शिक्षा बचाओं सम्पर्क यात्रा’ का आगाज

शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा चलाये जा रहे राज्य व्यापी आन्दोलन का चौथा चरण शनिवार को शुरू हुआ। इस चरण में ‘शिक्षा बचाओं सम्पर्क यात्रा’ के तहत बीकानेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट बीकानेर से विद्यालय सम्पर्क पदयात्रा निकली गई। यात्रा के दौरान शिक्षकों से संवाद कर सरकार द्वारा बरती जा रही उदासीनता से अवगत करवाते हुए संघर्ष करने का आह्वान किया।
संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने संगठन के आह्वान पर शहर की विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों से संवाद किया। शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करते हुए, सरकार द्वारा आमजन में फैलायी जा रही भ्रान्तियों से रूबरू करवाया। संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि ओपीएस की घोषणा के बाद उसकी कियान्विति नीतिगत नही होने से शिक्षकों में उलझन है, संवादहीनता की स्थिति बनी हुई है। आचार्य ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानान्तरण करने, गैर शैक्षिक कार्यों में की जा रही मनमानी, राज्य बजट में कर्मचारियों के लिए की गयी घोषणाओं की कियान्विति करने, स्थानान्तरण नियम बनाने, समस्त संवर्ग की डीपीसी नही होने पर रोष व्यक्त किया है। अगर इन मांगो पर गौर नहीं किया गया तो संगठन आन्दोलन को तेज करेगा।
अध्यक्ष दिनेश कुमार और मंत्री महेश कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन दिया और विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बावजूद अभी तक सरकार ने इन मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिलामंत्री नरेंद्र आचार्य ने बताया कि अगर सरकार 11 सूत्री मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लेती है, तो संगठन द्वारा आंदोलन के अगले चरण में 4 अगस्त को जिला मुख्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
