नींद आने के कारण ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

बिजनौर, 21 जुलाई दिल्ली देहरादून मसूरी एक्सप्रेस से नींद में एक युवक ट्रेन से बागड़पुर बकैना के बीच नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया | यह घटना शनिवार की रात लगभग दो बजे की है। घटना की सूचना जमील दूधिया रामपुर नजराना ने डॉक्टर पुलकित शर्मा तथा शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह को दी जो घायल को उठाकर डॉक्टर पुलकित शर्मा के यहां लेकर आये| जहां डाॅक्टर पुलकित शर्मा ने घायल युवक का इलाज किया। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बाहर के लिए भेज दिया गया है| घायल युवक का नाम रजत पुत्र ऋषिपाल निवासी अकबरपुर गंगाखेड़ी किरतपुर जनपद बिजनौर का बताया गया है|
