• January 1, 2026

दो साल बाद भी नहीं बना झूला पुल, ग्रामीणों में आक्रोश

 दो साल बाद भी नहीं बना झूला पुल, ग्रामीणों में आक्रोश

चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सीमावर्ती गांव जुवाग्वाड के ग्वाड तोक में बना झूला पुल दो साल पूर्व रैणी आपदा के दौरान बह गया था। इसके निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला।

प्रधान संघ के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाई ज्योति देवी ने कहा कि वर्ष 2021 की सात फरवरी को रैणी में आये जल प्रलय के कारण जुवाग्वाड के तोक ग्वाड में गांव को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया था। उसके बाद यहां पर आने-जाने के लिए अस्थाई व्यवस्था के तौर पर लोक निर्माण विभाग की ओर से ट्रॉली लगायी गयी है। उनका कहना है कि जबकि गांव में शादी ब्याह होना होता है तो ग्रामीणों को गांव से बाहर आकर समारोह आयोजित करने को विवश होना पड़ रहा है, क्योंकि अधिक संख्या में लोगों के लिए इस ट्रॉली से आना-जाना संभव नहीं है। साथ ही यहां पर ट्रॉली को खींचने के लिए दो लोगों को रखा गया है। वे लोग भी अब ट्रॉली खींचने में अपने को असमर्थ महसूस कर रहे हैं। ऐसी दशा में लोगों के सामने संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि अविलंब यहां पर झूला पुल का निर्माण कराया जाए ताकि ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा हो सके। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में आलम सिंह, बख्तावर सिंह, जगत सिंह, नन्दा सिंह, दिनेश सिंह, ज्योति देवी, पुष्कर सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *