• April 19, 2025

सांप्रदायिक टिप्पणी पर माफी न मांगने वाले शेखर यादव को बर्खास्त करे सुप्रीम कोर्ट : शाहनवाज़ आलम

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव अगर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद अपनी टिप्पणी पर क़ायम हैं तो सुप्रीम कोर्ट को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि शेखर यादव जैसे जज अगर अपनी सांप्रदायिक टिप्पणी पर कायम रहते हुए भी अपने पद पर बने रहते हैं तो इससे देश की न्यायिक व्यवस्था की गरिमा और विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी. इसलिए इस प्रकरण पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले जज नहीं बल्कि मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और सुप्रीम कोर्ट खुद कटघरे में आ गए हैं।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इस प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट अगर सख़्ती नहीं दिखाता तो जनता में यही संदेश जाएगा कि संजीव खन्ना अपने पूर्ववर्ती मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आरएसएस के पक्ष में बनाए गए ईको सिस्टम को बदल नहीं पा रहे हैं. यह स्थिति न्यायपालिका और लोकतंत्र दोनों के लिए घातक है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *