मुंशी प्रेमचंद जयंती पर बरेका में कथा वाचन,दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी,31 जुलाई। उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती बुधवार को बरेका इंटर कालेज में मनाई गई। मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर विद्यालय के प्रवक्ता धर्म वीर सिंह ने जयंती कार्यक्रम की शुरूआत की। कक्षा-7 की छात्रा स्नेही वर्मा ने “हिंद साहित्य में महत्वपूर्ण दिन आया” नामक स्वरचित कविता के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद को याद किया। कक्षा-11 की छात्राएं राशि पटेल और सौम्या मिश्रा ने मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं आश्वी यादव ने मुंशी जी की कहानी “बूढी़ काकी” को अपने ढंग से प्रस्तुत कर वृद्धों की भावनाओं और समस्याओं को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।
हिंदी अध्यापिका करुणा सिंह ने “ईदगाह” कहानी के माध्यम से बच्चों को महत्वपूर्ण सीख दी। हिंदी प्रवक्ता द्वय राकेश चौधरी एवं शालिनी उपाध्याय ने मुंशी प्रेमचंद के बारे में बताया और उनके आदर्शो से सीख लेने की बात कही। वरिष्ठ भौतिकी प्रवक्ता सुकेस ने “बूढी काकी” और ईदगाह कहानी सुनाई। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार माहेश्वरी ने धनपत राय से नवाब राय होते हुए मुंशी प्रेमचंद नाम से साहित्य शिरोमणि बनने के सफर का जिक्र किया। इसके पहले संगीत अध्यापिका काजोल वाल्मीकि ने गणेश वंदना की भावभीनीं प्रस्तुति की।



