केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किया नव निर्मित आवासीय सीमा शुल्क भवन का उद्घाटन

जिले के नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर में गुरुवार को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व स्थानीय सांसद डा.संजय जायसवाल ने नव निर्मित आवासीय सीमा शुल्क भवन का उद्घाटन किया।
मौके पर आयोजित एक भव्य समारोह को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों और वित्त नीति पर विस्तुत रूप से प्रकाश डालते कहा कि केन्द्र सरकार समान रूप से बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिको के हितो की चिंता कर रही है।केन्द्र सरकार वैश्विक मंदी के दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर आंच नही आने दिया।सरकार सबके जीवन की प्रगति और खुशहाली लाने के लिए लगातार काम कर रही है।उन्होने अंतरराष्ट्रीय महत्व के रक्सौल शहर में बने आवासीय भवन को सीमा शुल्क के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम को बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल,रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा,चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने भी संबोधित किया।मौके पर कस्टम,भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियो के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
