मुरादाबाद के एसएसपी ने सैनिक सम्मेलन में सुनीं पुलिसकर्मियों की समस्याएं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में परेड सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइंस का निरीक्षण किया। साथ ही सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड सलामी के पश्चात परेड में सम्मिलित अधिकारियों कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों का फिटनेस परीक्षण रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउंड में लिया गया। प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण की विभिन्न तकनीक, शस्त्रों आदि की जानकारी दी।
एसएसपी हेमराज मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स का भ्रमण करते हुए मेस, बैरक इत्यादि की साफ-सफाई को देखा गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न गार्द कमांडरों के रजिस्टरों का अवलोकन किया।
उन्होंने सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की उनकी समस्याओं को सुनकर, समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।




