• October 15, 2025

खेल अवस्थापना विकास नीति में किया जाएगा संशोधन, बढ़ेगी सब्सिडी

 खेल अवस्थापना विकास नीति में किया जाएगा संशोधन, बढ़ेगी सब्सिडी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार खेल अवस्थापना के विकास पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाएगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए हर संभव काम किये जा रहे हैं। अब इसी के तहत खेल अवस्थापना विकास पर जो सब्सिडी पूर्व में दी जाती थी उसे बढ़ाया जाएगा। अब खेल सुविधा के विकास पर पहाड़ में 70 फीसदी, जबकि मैदान में 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी, जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही मंत्रिमंडल बैठक में लाया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य सरकार वर्ष 2016 में निजी निवेशकों को खेल अवस्थापना के क्षेत्र से जोड़ने के लिए खेल अवस्थापना नीति लागू की थी, लेकिन इसका लाभ सही प्रकार से नही मिल पा रहा था। पूर्व में खेल अवस्थापना में जो नीति लागू की गई थी, वह बेहद जटिल थी। ऐसे में अब इसमें संशोधन करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके तहत जल्द ही हम कैबिनेट बैठक में खेल सुविधा के विकास पर मिल रही सब्सिडी को बढ़ाने जा रहे हैं, जिससे निश्चित ही खेल व खिलाड़ियों के लिए यह कारगर साबित होगा।

खेल मंत्री ने कहा कि राज्य के प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की थी। इसी क्रम में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लाई गई है। इसमें बड़े प्रावधान किए गए हैं ताकि उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में मॉडल बने।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता जो पूर्व में 250 रुपये था उसे बढ़ाकर भारतीय खेल प्राधिकरण की तरह 480 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया गया है। साथ ही अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एसी बस और थर्ड एसी रेल कोच में सफर की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं 14 से 23 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 2 हजार की धनराशि उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *