तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौदा, दो की मौत, महिला गम्भीर
देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटवा गांव के समीप गुरुवार की सुबह तेजरफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।
हादसे में मोटर साइकिल सवार छोटकऊ देव पाण्डेय पुत्र सज्जन देव पाण्डेय (52) निवासी कतवारू का पुरा आवास विकास कालोनी व रोहित मिश्र (23) पुत्र मनोज मिश्र निवासी देवरी आमघाट की मौके पर ही मौत हो गई तथा सावित्री देवी (46) पत्नी छोटकऊ देव पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस घायल महिला सावित्री देवी को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजवाया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।




