• December 27, 2025

सपा नेताओं ने अपने ही उम्मीदवार का फूंका पुतला, हाईकमान से बदलने की मांग

 सपा नेताओं ने अपने ही उम्मीदवार का फूंका पुतला, हाईकमान से बदलने की मांग

जनपद के सदर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है। उम्मीदवार को बदले जाने की मांग को लेकर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने करंजाकला के सफदरगंज बाजार में जमकर प्रदर्शन किया और सपा उम्मीदवार का पुतला फूंका। सपा के नेताओं ने यह भी कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के हाईकमान ने भ्रष्टाचार के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को लोकसभा सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनके प्रत्याशी बनने के बाद जनपद के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता में आक्रोश है।

सोमवार को काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने करंजाकला के सफदरगंज बाजार में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे। बाहरी प्रत्याशी हटाने की मांग करते हुए, जिले के नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बाबू सिंह कुशवाहा का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा नेता अग्रसेन यादव ने कहा कि जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *