• October 15, 2025

‘सपा और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ेगी’, अखिलेश यादव बोले- ‘इंडिया गठबंधन से जिसे जाना है वो निकल जाए’

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी में बिजली बहुत महंगी होने जा रही है। बिजली इतनी महंगी हो जाएगी कि कई लोग अपना मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पाएंगे। पहले आउटगोइंग चीफ मिनिस्टर और डिप्टी सीएम में लड़ाई थी। पहले इंजन टकरा रहे थे और अब सब डिब्बे यूपी में टकरा रहे हैं।’ वहीं इमरान मसूद के इंडिया गठबंधन वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमें किसी के बयान से कोई लेना देना नहीं है। इंडिया गठबंधन साथ में चुनाव लड़ेगा, जिसको जाना है चला जाए गठबंधन से। पीडीए गठबंधन इमोशनल गठबंधन है, जो पीड़ित हैं वो पीडीए हैं।’

जातीय जनगणना पर क्या बोले अखिलेश यादव

जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना बहुत जरूरी है। पंचायत चुनाव में भाजपा AI का इस्तेमाल कर रही है, जिससे इस तरह से बूथ बढ़ाए, ताकि सपा को नुकसान हो। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जहां भी युद्ध हो रहा है, वहां जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं या जो लोग वहां नौकरी कर रहे हैं, उन लोगों को सरकार वापस बुलाए। पीएम तो वहीं आसपास गए हैं अपने साथ उन लोगों को ही लेकर आ जाएं। अहमदाबाद हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी सरकार की बनती है। अबतक इस मामले में कोई भी इस्तीफा नहीं हुआ है।

अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान हादसे पर कही ये बात

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इजरायल में जो लोग नौकरी के लिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वो एयर इंडिया की फ्लाइट में खुद जाएं और सबको वहां से वापस लेकर आएं। अहमदबाद हादसे में कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी नाकाबिल आदमी को नौकरी दे दी गई, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी। अखिलेश यादव ने ये बात लखनऊ में आयोजित समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में कही थी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *