बड़कोट क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

 बड़कोट क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

देहरादून, 24 जुलाई। बड़कोट में चल रहे पेयजल संकट के समाधान के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। चौहान ने कहा कि सोमवार को क्षेत्र के लोगों एवं भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की थी और समस्या के बारे में अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सुना और स्थायी समाधान के लिए अश्वासन दिया।

चौहान ने कहा कि बड़कोट नलकूप योजना को स्वीकृति मिल गयी है और 2.90 लाख रुपये जारी कर दिये गए हैं। सीएम ने एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करने और तीन माह में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इसके अलावा बड़कोट पंपिंग पेयजल योजना केन्द्र सरकार से स्वीकृत होनी है और जल्दी ही यह योजना धरातल पर उतरेगी। योजना की अनुमानित लागत और सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। तीन माह के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। बड़कोट में जल न होने की स्थिति में पानी के बिल पर सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि इसका परीक्षण किया जायेगा और उस अवधि में पानी न आने पर बिल माफ किये जायेंगे।

मनवीर चौहान ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अन्य बिंदुओं पर भी सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा, सीएम ने अश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जन मुद्दों पर धामी सरकार गंभीरता से सुनवाई कर रही है और आम आदमी की पहुंच सीएम और मंत्री विधायकों तक है यह डबल इंजन का लाभ और सुराज का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *