सीतापुर : कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
उक्त प्रकरण पर जारी बयान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि राकेश राठौर पिछले कुछ समय से भूमाफियाओं एवं पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। उनकी यह लड़ाई सीतापुर के कुछ बहुत आपराधिक और दबंग किस्म के लोगों से थी। इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पूर्व राठौर ने प्रेस वार्ता कर पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
आगे राय ने कहा ऐसे हालात में ये सारी कार्यवाही एक सुनियोजित साजिश लग रही है। राय ने कहा कि सीतापुर के जिस पुलिस तंत्र के भ्रष्ट और निरंकुश आचरण के खिलाफ श्री राठौर लड़ाई लड़ रहे हैं,उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी है। अतः कांग्रेस पार्टी ये मांग करती है कि इस मामले की तत्काल एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए ताकि वास्तविक सच बाहर आ सके।