झाँसी स्टेशन पर होगा वॉशेबल एप्रॉन का काम, निरस्त रहेगी शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस

रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इस स्टेशन से गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल है।
मंडल रेल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झांसी स्टेशन पर किए जाने वाले काम के चलते गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी। रेलवे ने आग्रह किया है कि यात्रीगण सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें।
