शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान की रिलीज़ से पहले पहुंचे श्री वेंकटेश्वर मंदिर

मशहूर एक्ट्रेस शाहरुख खान वैसे तो आपने अंदाज़ से और अपनी एक्टिंग से देश भर के लोगों के दिलों में छाए हुए है। तो वहीं इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफ़ी चर्चा में आ गए है। कभी किसी फिल्म के लिए वैष्णों देवी तो कभी बालाजी मंदिर जाते दिखाई दे रहे है। जी हां, आपनी फिल्म ‘जवान’ की रिलीज़ से पहले शाहरुख खान वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उनके साथ उनकी बेटी सुहाना और एक्ट्रेस नयनतारा भी नज़र आई।
दरअसल, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना और नयनतारा के साथ “जवान” फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी आगे बढ़ते हुए वो तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि “जवान” 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले है इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं।
