• January 2, 2026

उप्र में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए नौ जिलों के जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में नौ जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्र को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। रामपुर के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मन्दार को उसी पद पर बिजनौर भेजा गया है।

बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को मीरजापुर का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर मीरजापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को बस्ती भेजा गया है। एटा के डीएम अंकित अग्रवाल रामपुर के नये जिलाधिकारी नियुक्त हुए हैं और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह एटा के नए जिलाधिकारी होंगे।

इसी तरह ललितपुर के जिलाधिकारी आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सचिव बनाकर भेजा गया है।

इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पद 30 अगस्त को संजीव मित्तल के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हो गया था। वहीं प्रतीक्षारत सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *