जिला के सत्तर प्रतिशत संगीत विषयों के अभ्यर्थियों ने एसटीईटी में किया आवेदन
एसटीईटी 2023 की परीक्षा हेतु संगीत, ललितकला एवं नृत्य के लगभग सत्तर प्रतिशत अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाये।संगीत शिक्षक एवं मशहूर उद्घोषक मुकेश मिलन ने उक्त बातें कहते हुए बताया कि मात्र सोलह दिन के इस कम समय में सॉफ्टवेयर खराबी,आवेदन में प्रयुक्त अनेक कागजातों की व्यवस्था हेतु भागमभाग के साथ सभी विषयों के साथ साथ संगीत विषय के योग्यताधारी औसतन सत्तर प्रतिशत प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही जिला से आवेदन कर पाए।
मिलन ने कहा कि अब प्रत्येक बार शिक्षकों की बहाली में संगीत, ललितकला और नृत्य के योग्यताधारी प्रशिक्षित को लेने से कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा एवं प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे संगीत, ललितकला एवं नृत्य की शिक्षा दीक्षा लेंगे।हालांकि बाद में आवेदन हेतु अठारह घंटे का समय विस्तारित तो किया गया था मगर फिर बारह घंटे आवेदन का समय कम कर देने से बहुत सारे संगीत, ललितकला और नृत्य विषय के अभ्यर्थी छूट गए।जिस कारण से छूटे हुए अभ्यर्थी हताश और निराश हैं।


